रांची, अगस्त 29 -- रांची संपत्ति विवाद में पोक्सो एक्ट दुरुपयोग का मामला अदालत में सुनवाई के दौरान सामने आया। संपत्ति विवाद को लेकर चचेरी बहन ने अपनी 10 साल की बेटी को हथियार बनाकर चचेरे भाई रमेश (नाम बदला हुआ) के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास का झूठा आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश की थी। इस संबंध में इटकी थाना में 10 अप्रैल 2025 को चचेरे भाई के खिलाफ महिला ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आरोपी ने कोर्ट में जज के सामने सरेंडर किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। कोर्ट में डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील मेघा नैया ने बड़ा खुलासा किया। कोर्ट ने पाया कि संपत्ति विवाद को लेकर चचेरी बहन ने अपनी 10 साल की बेटी को मोहरा बनाकर चचेरे भाई के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का झूठा आरोप लगाकर फंसाने की...