रांची, जून 2 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी बालक हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र इन दिनों शोक की गहरी छाया में है। हमेशा खिलाड़ियों की ऊर्जा और कोच प्रतिमा बरवा की प्रेरणादायक आवाज से गूंजने वाले इस केंद्र में रविवार से सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रतिमा बरवा के आकस्मिक निधन से सेंटर के बच्चे और प्रशिक्षक गहरे सदमे में हैं। मार्च 2024 से सेंटर में पदस्थापित कोच प्रतिमा बरवा बच्चों की सिर्फ प्रशिक्षक ही नहीं, बल्कि मां जैसी थीं। उनके दिन की शुरुआत बच्चों को जगाने से होती और रात उनके सोने तक उनका साथ बना रहता। रविवार को जब कोच का पार्थिव शरीर उनके गांव कोचा लाया गया, तब प्रशिक्षण केंद्र के सभी बच्चे अंतिम दर्शन को पहुंचे। अंतिम संस्कार के बाद बच्चे उदास मन से लौटे और पूरी रात किसी ने भोजन नहीं किया। नहीं हुआ अभ्यास, बहते रहे आंसू: सोमवार सुबह बच्चे उठे, लेकिन...