बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- प्रैक्टिकल में नंबर देने के नाम पर छात्रों से रुपए की वसूली, वीडियो वायरल एचएम ने कहा, मामला संज्ञान में आने के बाद छात्रों को लौटा दिये गये रुपए डीईओ ने कहा, जांच में वीडियो सही पाया गया तो दोषी शिक्षक पर कार्रवाई फोटो 21 शेखपुरा 03 - छात्र से रुपया लेते शिक्षक शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर छात्रों से सौ- सौ रुपये की वसूली करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रों से वसूली करने का वीडियो प्लस टू हाई स्कूल, पचना (भदौस) का बताया जा रहा है। वसूली करते हुए किसी छात्र ने वीडियो बना लिया और सोशल साइट पर वायरल कर दिया। स्कूल के एचएम अखिलेश कुमार ने कहा कि मात्र पांच छात्रों से ही रुपया लिया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला उनके संज्ञान में आने पर स...