नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- कोई स्पेशल ओकेजन हो तो मुंह मीठा करना बनता है। ऐसे में घर में डेजर्ट बनाने की खुशी भी अलग होती है। लेकिन कई बार समय की कमी के चलते हम बाहर से डेजर्ट ऑर्डर कर लेते हैं और घर में नहीं बनाते। लेकिन अगर आप अपने हाथों से डेजर्ट बनाकर मुंह मीठी करना चाहती हैं तो प्रेशर कुकर में इन 7 तरह के डेजर्ट को जरूर ट्राई कर लें।फिरनी फिरनी बनाने का काम मुश्किल लगता है। क्योंकि घंटों कौन भगोने में दूध के साथ चावल को फ्राई कर पकाएगा। लेकिन प्रेशर कुकर में ये काम बड़े आराम से हो जाएगा। चावल को पीसकर प्रेशर कुकर में देसी घी डालकर भून लें और फिर दूध डाल दें। साथ में इलायची, स्वादानुसार चीनी डालकर पांच से छह सीटी लगा दें। बस फटाफट फिरनी बनकर तैयार हो जाएगी।खीर चावलों को दूध में घंटों पकाकर तब जाकर सॉफ्ट खीर बनकर तैयार होती है। लेकिन प्र...