कौशाम्बी, मई 30 -- समूहों से जुड़ी महिलाओं को समस्याओं के समाधान के लिए भागदौड़ नहीं करना होगा। अब प्रत्येक मंगलवार को ब्लाक स्तर पर प्रेरणा दिवस का आयोजन होगा। यहां उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी, साथ ही समूहों के कार्यों की समीक्षा भी होगी। मिशन निदेशक दीपा रंजन ने फरमान जारी किया है कि अब प्रत्येक मंगलवार को ब्लाक स्तर पर प्रेरणा दिवस का आयोजन होगा। संस्थाओं के कैडर के हिसाब से हर मंगलवार को दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि समूहों से जुड़ी महिलाओं व सखियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण हो। जिला स्तर से उपायुक्त (स्वत: रोजगार) और जिला मिशन प्रबंधक भी बैठक में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...