छपरा, जनवरी 13 -- फोटो : प्रेरणादायक विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्राचार्य विमल कुमार पेज छह छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा के तत्वावधान में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेरणादायक विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बस 12 जनवरी से 22 जनवरी तक छपरा जिले के विभिन्न 2 एवं माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण करेगी और विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को विज्ञान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और प्रश्नों को सरल, रोचक एवं व्यावहारिक तरीके से समझाया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ. बिमल कुमार ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के स...