बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- नगर के आजाद पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए आयेाजित डब्ल्यूबीएचडीटी कार्यशाला में उनका मार्ग दर्शन किया गया। शिक्षकों को शिक्षण एवं अनुसंधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं लेखिका और अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अंकिता राज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद व शारिक आजाद ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे सत्र शिक्षकों के लिए काफी लाभदायक हैं। इससे शिक्षकों का मानसिक सशक्तिकरण एवं भावनात्मक संतुलन होता है। उन्होंने शिक्षकों को ऐसे सत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। शिक्षकों ने भी शिविर में अपने विचार रखते हुए शिक्षा के महत्व और बच्चों को पढ़ाने के तरीके पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह व ललित मोहन ने उन्हें विद...