जहानाबाद, जुलाई 14 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कल्पा (जहानाबाद) थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की निवासी और करीब एक पखबारे से लापता एक युवती को पुलिस ने सोमवार को बरामद किया। इस मामले में कल्पा थाना क्षेत्र के ही मठिया गांव के निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार की रात इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई है। पुलिस के अनुसार 28 जून को लड़की के परिजन ने कल्पा थाने में अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने इसे प्रेम - प्रसंग का मामला पाया। आवेदन के आलोक में युवती को बरामद करने के प्रयास हो रहे थे। इसी दौरान पता चला की रामपुर गांव की निवासी लड़की समीप के ही मठिया गांव स्थित एक घर में है। त्वरित कार्रवाई कर उस घर से युवती को बरामद किया गया। युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रव...