बरेली, दिसम्बर 29 -- आंवला। नगर के पक्का कटरा में चल रही श्रीरामकथा में कथाव्यास पंडित सुशील मिश्र ने कहा कि भक्त के प्रेम से बुलाने पर भगवान दौड़े चले आते हैं। वह तो भक्त वत्सल और भाव के भूखे हैं। रविवार को कथा में उन्होंने कहा कि महान बनने के लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है, वह सभी श्रीराम में मौजूद थे। भगवान हर एक भक्त की पुकार सुनकर अवतार लेते हैं। इस दौरान पवन अग्रवाल, प्रहलाद अग्रवाल, नीटू खंडेलवाल, राजू, अंशुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...