लखनऊ, सितम्बर 11 -- खुलासा डेढ़ वर्ष पहले हुई बहन की शादी के समय भी हुआ था झगड़ा जिस दिन मामा बना उसी दिन ठान लिया था कि हत्या कर देंगे हत्या में शामिल बहनोई समेत दो गिरफ्तार निगोहां, संवाददाता। निगोहां में ड्राइवर सनी रावत (24) की हत्या उसके ही बहनोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने घटना में शामिल बहनोई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। वह बहन के डेढ़ वर्ष पहले हुए प्रेम विवाह से नाराज था। आरोपी उसे स्कार्पियो बिठाकर घुमाने के बहाने ले गए थे। स्कार्पियो में ही उसके सिर पर रॉड से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। रॉड से पीटा और गमछे से गला कसा मोहनलालगंज के शंकर बक्शखेड़ा निवासी सनी ने डेढ़ वर्ष पहले मस्तीपुर निवासी युवती के साथ की थी। शादी से युवती का भाई जीतू यादव नाराज था। शादी के कुछ दिन पहले भी जीतू ...