शामली, सितम्बर 16 -- चौसाना। क्षेत्र के गांव टोडा में लव मैरिज होने के चार साल बाद लडकी के भाईयों द्वारा ऐलानिया कत्ल करने की धमकी का आरोप लगाया है। पीडित परिवार ने सीसीटीवी विडियों भी जारी किया है। आरेाप है कि शिकायत के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही नही की। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव टोडा निवासनी मुकेश देवी के एक बेटे आकाश कुमार ने अपने ही गांव की एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से दोनो पक्षो मे तनातनी शुरू हो गई। शादी के चार साल बाद दोनेा पक्ष एक साथ बैठे और पुराने विवादो को दूर कर आपसी सहमति बनी। जिसके बाद विवाहित युवती को मायके भेज दिया गया। आरोप है कि गत शुक्रवार की रात्रि मे युवती का भाई अपने अन्य साथियो के संग मुकेश देवी के घर मे घूसा और आरोप है कि तमंचे से आतंकित करते हुये घर की तलाशी ली ताकि मुकेश देव...