लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर इलाके में प्रेम विवाह करने वाली महिला को उसके पति ने चाकू से कई वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया तो उसके पति ने वहां भी मारने की कोशिश की। विवाहिता के पिता ने मामले में केस दर्ज कराया है। बाराबंकी के बदोसरांय क्षेत्र के शहरी गांव निवासी प्रद्रुम्न कुमार के मुताबिक उनकी 22 वर्षीय बेटी वंदना ने बाराबंकी के ही बहरौली निवासी सतीश यादव से प्रेम विवाह किया था। सतीश बेटी को लेकर लखनऊ के आदर्शनगर में रहकर चाय बेचता था। आरोप है कि सोमवार को सतीश ने चाकू व डंडों से हमला कर दिया। पैर व हाथ तोड़ दिया। चाकू से कई जगह घाव कर दिए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पुत्री को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भी सतीश ने मारने की कोशिश की। इस मामले में प्रद्रुम्न ने मुकदमा ...