लातेहार, अगस्त 17 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि । सांसद कालीचरण सिंह ने बालूमाथ प्रखंड निवासी भाजपा नेता प्रेम प्रसाद गुप्ता को प्रखंड प्रतिनिधि मनोनित किया है। इस संबंध में सांसद ने शनिवार को पत्र जारी कर यह जानकारी दी। सांसद द्वारा जारी पत्र के अनुसार, विकास कार्यों अथवा विभागीय बैठकों में उनकी अनुपस्थिति की स्थिति में प्रेम प्रसाद गुप्ता बतौर प्रखंड सांसद प्रतिनिधि शामिल होकर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। मनोनयन पर प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सांसद द्वारा जो विश्वास जताया गया है,वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उधर सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर अर्जुन साहू, ईश्वरी पासवान, नामेश्वर गुप्ता,फूलचंद गंझू,हिमांशु गुप्ता,मनोहर साव समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकों बधाई दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...