समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र के खरसंड गांव में एक युवक ने शनिवार की दोपहर बाद मोबाइल टावर से कूदकर जान दे दी। स्थानीय लोगों की माने तो प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर उसने यह कदम उठाया था। युवक की पहचान गांव के ही वार्ड दो निवासी नथुनी पासवान के पुत्र अमर कुमार (20) के रूप में हुई। करीब तीन घंटे तक गांव में इसको लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा होते रहा। इस दौरान लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। काफी मान मनौव्वल के बाद भी युवक टावर से नीचे नहंी उतर कर कूद गया। आनन फानन में मौजूद पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की माने तो युवक का गांव के ही एक महिला से कु...