बलरामपुर, अगस्त 26 -- सादुल्लाहनगर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव में खेत देखने गए युवक को बंधक बनाकर लोगों ने बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में पीड़ित के पिता की तहरीर पर थाने में चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना 19 अगस्त की बताई जा रही है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। थाना सादुल्लाहनगर क्षेत्र के अहिरौला गांव निवासी विजय कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका 18 वर्षीय बेटा निशाल 19 अगस्त को खेत में फसल की देखरेख करने गया था। तभी गांव के ही सतीश चन्द्र मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे ने निशाल को पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी।...