मेरठ, दिसम्बर 26 -- बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दादरी बाईपास के पास बुधवार रात एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के बीच जीजा-साली का रिश्ता था। प्रेम प्रसंग में दोनों ने यह कदम उठाया। दोनों घर से भागकर आए थे। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद जिले के उजैडा गांव निवासी 32 वर्षीय आशीष परिवार के साथ रहता था। आशीष का मेरठ के गांव पथौली निवासी 19 वर्षीय अंशिका से प्रेम प्रसंग था। अंशिका रिश्ते में आशीष की साली लगती थी। बुधवार शाम दोनों घर से भागकर यहां पहुंचे थे। प्रेमी युगल नेशनल हाईवे पर धूम मानिकपुर गांव के पास एक दुकान पर रुके थे। दोनों ने जहर खा लिया। आसपास मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को बेहोशी की हालत में बादलपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की मौत हो गई। युवक की हालत बिगड़ने...