बेगुसराय, सितम्बर 16 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। गढ़पुरा थाना क्षेत्र की दुनही पंचायत के मनिकपुर गांव के शिक्षक रामानुज शर्मा के पुत्र 26 वर्षीय सचिन कुमार उर्फ बंटी ने पटना में सोमवार की शाम होस्टल के कमरे में गले में फंदा लगा खुदकुशी कर ली। वह पटना के सगुना मोड़ स्थित एक होस्टल में रह रहा था। घटना की सूचना होस्टल के मालिक के द्वारा घर के लोगों को शाम साढ़े पांच बजे मोबाइल फोन से दी गई। सूचना मिलने के बाद रात में ही घर से पिता व अन्य परिजन पटना पहुंच गए। इधर, उसके घर में मां रेणु देवी और दादी बदमिया देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहुंची पटना पुलिस ने होस्टल से शव को कब्जे में लेकर दानापुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव मृतक के पिता रामानुज शर्मा को सौंप दिया। पटना से लौट...