भागलपुर, दिसम्बर 20 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के एक चौक पर शुक्रवार को सब्जी विक्रेता की पत्नी ने पति पर शिक्षिका से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। चौक पर पांच वर्षों से पति-पत्नी सब्जी बेचने का काम करते हैं। दुकान पर एक शिक्षिका प्रतिदिन सब्जी खरीदने आती थी। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों फोन पर बातें करने लगे। सब्जी विक्रेता शिक्षिका को उधार सब्जी देने लगा। शुक्रवार को सब्जी लेकर जाते समय शिक्षिका ने उसके पति को बाय-बाय किया तो महिला का गुस्सा चढ़ गया। पति को भला- बुरा कहने लगा। स्थानीय लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...