देवरिया, जून 2 -- एकौना(देवरिया), चतुर्भुज शुक्ल। गोली लगने से घायल महिला के बयान पर ध्यान दें तो पूरी घटना की कहानी उसकी सगी बेटी ने ही रची थी। उसका आरोप है कि जब उसे गोली मारी गई, उस समय उसकी बड़ी बेटी भी मौके पर मौजूद थी। हालांकि पुलिस की जांच में उसका लोकेशन मौके पर नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण से जल्द ही पर्दा उठा देने का दावा कर रही है। गोली लगने से घायल महिला व आरोपी सीआरपीएफ जवान रमेश यादव में ममेरे भाई-बहन का रिश्ता है। लेकिन इस रिश्ते में सितंबर 2024 में तब दरार आ गई, जब रमेश यादव ने महिला की बेटी के साथ शारीरिक संबंध बना लिया और फिर रिश्ते को कलंकित करने वाले इस मामले में एकौना थाने में केस दर्ज कराया गया। आरोपी को जेल तक की हवा खानी पड़ी। उसी प्रकरण में तीन जून को महिला की गवाही है। इसी बीच दुर्गावती ने सीआरपीएफ जवान...