मऊ, मई 28 -- दोहरीघाट। थाना परिसर में आगामी बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्रा ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थाना क्षेत्र में 13 मस्जिद और चार ईदगाह पर नमाज अदा की जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और गश्त भी बढ़ाई जाएगी। बैठक में तय हुआ कि कुर्बानी के दौरान स्वच्छता और कानून-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सुभाष यादव, प्रभात पाठक, विजय कांत द्विवेदी, महादेव गुप्ता, चंद्र प्रकाश उपाध्याय...