सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसडीएम प्रकाश चंद्र ज्ञानि की अध्यक्षता में रविवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण माहौल में सभी पर्व त्योहार मनाने का निर्णय हुआ। बैठक में दीपावली के दौरान धनतेरस बाजार, दीपावली, लक्ष्मी पूजा और काली पूजा, छठ बाजार छठ घाट की व्यवस्था, प्रिंस चौक पर छठ महोत्सव पर चर्चा की गई। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि 18 अक्तूबर को धनतेरस का बाजार काफी भीड़ भाड़ भरा रहेगा। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की गश्ती बढ़ाने, शहर के सभी सीसीटीवी दुरुस्त करवाने और शाम 05 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश रोकने की मांग की। इसपर एसडीओ ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ...