फर्रुखाबाद, जुलाई 9 -- प्रेमी से शादी पर अड़ी बीएससी छात्रा की हत्या उसके भाई-भाभी ने ही की थी। स्कूल में जरूरी काम बताते हुए दोनों छात्रा को अपने साथ बाइक से ले गए और अंगौछे से नाक-मुंह दबाकर उसकी जान ले ली। शव को तालाब में फेंक भाग निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो मामले का खौफनाक खुलासा हुआ। आरोपी भाई-भाभी पुलिस की गिरफ्त में हैं। दोनों ने घटना कबूल की है। बीती रविवार की रात राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित इटावा-बरेली हाईवे किनारे महमदपुर गढ़िया गांव के पास नासा पुलिया तालाब में कायमगंज की एक 20 वर्षीय छात्रा का शव उतराता हुआ मिला। सोमवार को शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसमें छात्रा की मौत नाक, मुंह दबाने से होनी पुष्टि हुई। हत्या क...