हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में एक मोहल्ले निवासी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से बात करने से रोका तो पत्नी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। आरोप है कि पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी है। काफी समय से पत्नी उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और हत्या की धमकी देती आ रही है। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी शादी 18 वर्ष पहले जनपद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र की एक महिला से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी के सिंभावली निवासी नरेंद्र के साथ अवैध संबंध बन गए। दोनों अक्सर मिलने-जुलने व बातचीत करने लगे। कुछ ही समय बाद पीड़ित को पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी ह...