बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- यूपी के बुलंदशहर में साढ़े तीन साल की बच्ची दिव्यांशी की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बच्ची की हत्या करने में खुद उसकी विधवा मां और उसके प्रेमी का हाथ था। पिता की मौत के बाद मां पर बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी बढ़ गई। वह काम पर जाने लगी थी। इसी बीच एक युवक से मां की नजदीकियां बढ़ गई थीं। महिला के चार बच्चे थी, जिसमें से दिव्यांशी छोटी थी। दिव्यांशी महिला और उसके प्रेमी की मुलाकत में रोड़ा बनने लगी थी। दिव्यांशी मां को काम पर जाने के लिए मना करती थी, इस वजह से महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खूनी खेल खेला। पुलिस ने बेटी की हत्या करने वाली मां सीमा उर्फ लाली और उसके प्रेमी यतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सीमा पत्नी स्व. राकेश...