बिजनौर, सितम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने प्रेमी से हुई कहासुनी के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसको सीएचसी नगीना में भर्ती कराया। वहीं पुलिस जांच पड़ताल के बाद मामला प्रेम प्रसंग का मानकर चल रही है। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का अपने ही सजातीय युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार शाम युवती की किसी बात को लेकर प्रेमी से कहासुनी हो गई। जिसके बाद युवती ने रात में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने मंगलवार को युवती को घर भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने ...