नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरैठा गांव के पेंटर की हत्या में खुलासा हो गया है। यह साजिश उसी गांव की युवती ने अपने पिता और भाइयों को हत्या के झूठे आरोप में फंसाकर जेल भिजवाने और इसके बाद प्रेमी से शादी करने के लिए रची थी। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि स्वाति का प्रेम प्रसंग मनोज से था। पिता और भाइयों के विरोध से तंग आकर उसने प्रेमी संग योजना बनाई। टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर उन्होंने तय किया कि किसी की हत्या कर उसे पिता और भाइयों पर थोप दिया जाए। इसके बाद पिता-भाई जेल चले जाते और दोनों शादी कर लेते। इसी साजिश के तहत रविवार को योगेश मौके पर मिला और आरोपियों ने उसे पकड़कर पहले गला दबाया, फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पाकबड़ा पुलिस ने रविवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान युवती के ...