मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पहले दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। मामले को लेकर परिजनों ने थाना में शिकायत की है। मामले में पारू थाने के एक गांव के प्रेमी और उसके पिता से पुलिस ने थाना पर बुलाकर पूछताछ की। इस बीच रविवार को महिला थाना पर पहुंच गई। महिला ने पुलिस को बताया कि वह प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से घूमने गई थी। वे ससुराल जाने से इनकार कर दिया। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...