दुमका, दिसम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। जामा थाना अंतर्गत नावाडीह गांव में सोमवार की रात एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और रस्सी बांधक कर दोनों की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने दोनों को पूरी रात बांध कर रखा। घटना की खबर मिलने पर सुबह करीब 9 बजे जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दोनों को छुड़ाया। जानकारी के अनुसार प्रदीप मंडल गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है और पहले से वह शादीशुदा है। इसके बावजूद उसका गांव की ही एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला का पति बाहर कमाने के लिए गया हुआ है। सोमवार की रात प्रदीप महिला के घर पहुंचा। तभी महिला के देवर को शक हो गया। देवर ने किसी तरह से दरवाजे को खुलवाया। कमरे के अंदर जाकर देखा तो दोनों आपतिजनक स्थिति में थे। उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को जुटाया और दोन...