एटा, जनवरी 13 -- गांव गढिया सुहागपुर में दोहरे हत्याकांड को लेकर एसएसपी ने हल्का इंचार्ज और बीट के सिपाही को सस्पेंड कर दिया। तीन बार गांव से लड़की भागे जाने की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं मिल सकी। इसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है। साथ ही थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी मृतका का चाचा है। अन्य की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दें रही है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया सुहागपुर में पिछले एक महीने से लड़की के चले जाने को लेकर विवाद चल रहा था। उसने शादी भी कर ली थी। लगातार यह बात पूरे गांव को पता थी, लेकिन बीट के सिपाही और हल्का इंजार्च इस पूरे मामले की भनक नहीं हो मिल सकी। इस मामले को लेकर पूरे गांव में मामला चर्चित हो गया था। अगर समय रहते पुलिस को इस मामले की जानकारी लग जाती तो यह हत्या...