संभल, जून 8 -- जुनावई थाना क्षेत्र के मैंढ़ोली निवासी विवाहिता की हत्या उसके प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि विवाहिता प्रेमी के साथ घर से भागकर गुड़गांव पहुंची और उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। प्रेमी ने शादी करने से इंकार किया , तो उसे दुष्कर्म के मुकदमा में फंसाने की धमकी दी। जेल जाने से बचने के लिए प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया जबकि उसके दोस्तों की तलाश कर रही है। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने रविवार को बहजोई स्थित अपने कार्यालय पर मैंढ़ोली गांव निवासी ज्योति की हत्या का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि ज्योति की शादी रजपुरा क्षेत्र के दीपपुर गांव निवासी अंकित के साथ सालभर पहले हुई थी। करीब आठ महीने से ज्योति मायक...