बिजनौर, जनवरी 22 -- चांदपुर में फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर हरिओम सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) महिला को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। आरोपी महिला पिछले डेढ़ वर्ष से हरिओम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों में शादी को लेकर लगातार झगड़े हो रहे थे। विवाद के दौरान हरिओम ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की धमकी तो महिला ने उसके पैरों पर लात मार दी, जिससे वह फांसी पर झूल गया था। चांदपुर सीओ देश दीपक ने बताया कि आरोपी शीतल निवासी अंबेडकर नगर, थाना कोतवाली देहात हापुड़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शीतल नूरपुर के एक अस्पताल में सीएचओ के पद पर तैनात है। वह हरिओम सिंह पुत्र भोला निवासी गांव नकटुआ, रायबरेली के साथ चांदपुर में किराए के कमर...