संभल, दिसम्बर 28 -- नखासा थाना क्षेत्र में प्रेमी देवर पर शादी करने के लिए महिला ने शुक्रवार को दूसरी बार जहर खाया था, लेकिन अधिक मात्रा में जहर खा लेने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के जेठ की तहरीर पर प्रेमी देवर व अमरोहा जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव निवासी दो रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के पति की मौत के बाद चचेरे देवर से प्रेम संबंध बन गए। करीब छह महीने पहले परिवार के लोगों को दोनों को एक साथ पकड़ लिया था। जिस पर पंचायत हुई, उसके बाद महिला अपने तीन बच्चों को लेकर गाजियाबाद चली गई। कुछ दिनों बाद प्रेमी देवर भी गाजियाबाद पहुंच गया और दोनों पति-पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे। महीनेभर पहले युवक ने गांव आकर दूसरी लड़की से शादी करने के लिए रिश्ता तय कर लिया। जिस पर महिला का देवर से विव...