बदायूं, अक्टूबर 2 -- क्षेत्र की एक गांव की रहने वाले महिला ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री को गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक ने बहला-फुसलाकर अपने पक्ष में कर लिया। कई बार वह उसकी पुत्री को अपने साथ ले गया था, जिसे पुलिस की मदद से ढूंढ़ लिया गया था। उसके बाद परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। दोनों तरफ से शादी की दावत भी हो चुकी थी। टेंट, बैंडबाजा, सभी इंतजाम पूरे हो गए थे। शादी से दो दिन पूर्व युवती प्रेमी के घर चली गई, जिसे परिजनों ने खोजकर वापस ले आए। तहरीर के आधार पर पुलिस भी लड़की को बरामद करने के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच गई और युवती को लेकर थाने आ गई। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो पता चला कि परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस...