सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बुधवार की प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर एक नाबालिग प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। कमरें में बांस के सहारे फंदे से झुलता नाबालिग के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल का फॉरेंसिक जांच कराकर कई साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से ट्यूशन पढ़ती थी। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी...