रायबरेली, दिसम्बर 22 -- रायबरेली संवाददाता। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद बदले प्यार में छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती सोमवार युवक के घर पहुंच गई। युवती अपने प्रेमी युवक के घर पर रहने के लिए हंगामा करने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। देर रात तक युवती की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई। जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बढ़ता गया। सोमवार को छत्तीसगढ़ की रहने वाली युवती अचानक युवक के घर पहुंची और उसके घर पर रहने के लिए हंगामा करने लगी। युवती का आरोप है कि युवक करीब तीन साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है और उसने उससे शादी का वादा किया था। आरोप है कि अब युवक उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। हालांकि ...