लखनऊ, अगस्त 17 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। दरोगा खेड़ा में उन्नाव की एक युवती ने पड़ोस के युवक के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चाएं हैं। हालांकि युवती के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्नाव जिले की 24 वर्षीय अंकिता अपनी मां के साथ दरोगा खेड़ा में किराए के मकान पर रहती थी। यही रहकर वह मजदूरी करती थी। उसकी के पड़ोस में एक युवक रहता था। चर्चा है कि युवती का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती अक्सर युवक के कमरे में ही रहती थी। गुरुवार की रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवक कहीं चला गया। इसी बीच युवती ने युवक के ही कमरे में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलि...