रामपुर, दिसम्बर 17 -- प्रेमी के शादी करने की भनक लगते ही प्रेमिका थाने पहुंच गई। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की बात कहते हुए युवती ने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला स्वार कोतवाली क्षेत्र के कस्बे से जुड़ा हुआ है। कस्बा निवासी एक युवती का प्रेम-प्रसंग अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ चल रहा है। बताते हैं युवक भी अपनी प्रेमिका के पास ही किराए का कमरा लेकर रहता था। युवती का आरोप है बीते 1 साल से प्रेमी उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। युवती जब भी शादी की बात रखती आरोपी कुछ दिन रुकने की बात कह कर टाल देता था। कुछ दिन पहले प्रेमी ने प्रेमिका को बिना बताए अपनी शादी कर ली। शादी के 5 दिन बाद युवती को प्रेमी की शादी की भनक लगी तो वह भड़क गई और हंगामा करने लगी। इस दौर...