अररिया, जनवरी 15 -- बिहार के अररिया में एक बहू पर उसके ससुर ने बेटे को गायब करवा देने का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया है। महिला पर उसके प्रेमी के साथ रहने के लिए पति को गायब कराने का आरोप है। घटना पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव की है। गायब युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था। बताया गया है कि युवक को पत्नी द्वारा अपने प्रेमी के सहयोग से गायब करवा दिया। इस मामले में गायब युवक के पिता कामत टोला बकराडांगी गांव निवासी मो.आलम ने पलासी थाना में अपनी बहू सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज केस में मो. बबलू, बहू बीबी खुनबुन, अबु तालिब व मोहम्मद सुभान को नामजद अभियुक्त बनाया है। गायब युवक के पिता ने कहा है कि उनके पुत्र असलम की शादी छह माह पूर्व कुजरी निवासी अबु तालिब की पुत्री बीबी खुशबु से हुई थी। शादी के दो माह बाद से ही...