कन्नौज, दिसम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। महिला की हत्या कर शव जलाने के मामले में फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त को भी आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी पुलिस ने नगर के जीटी रोड बाईपास पर पापा होटल के पास से दिखाई है। कुछ भी हो, इस ब्लाइंड मर्डर केस की पुलिस ने गुत्थी पूरी तरह सुलझाकर मामले में शामिल तीनों अभियुक्तों को कहीं न कहीं किसी तरह गिरफ्तारी दिखाकर घटना का पटाक्षेप कर दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने मंडी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार चतुर्वेदी व अन्य पुलिस टीम के सहयोग से फिरोजाबाद के राज्य पूताना मोहल्ला निवासी सनी उर्फ मो.यासीन पुत्र शमशुल हुसैन को जीटी रोड पूर्वी बाईपास से पापा होटल से पहले और पॉवर हाउस के पास से सुबह करीब 6:20 बजे गिरप्तार कर लिया। मालूम हो कि कानपुर के कुली बाजार अनवरगंज ...