हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 14 -- यूपी के सोनभद्र में स्थानीय चौकी क्षेत्र में दस दिन पूर्व युवक की हत्या कर शव नाले में फेंकने का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। युवक की हत्या मृतक की पत्नी के प्रेमी ने प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर कुल्हाड़ी से काटकर की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को चोपन नगर पंचायत कार्यालय के समीप से गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। मामले में जानकारी देते हुए डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि दो सितंबर को 35 वर्षीय संजय गोंड़ पुत्र रामविलास गोंड़, निवासी नई बस्ती डाला का शव नगर पंचायत के बार्डर पर स्थित नाले में गिरा मिला था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। मामले में आरोपी की भी तलाश जारी थी। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें- चोरों...