बिजनौर, सितम्बर 18 -- प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पिटाई के बाद से लापता हो गया। युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। ग्राम पाड़ली मांडू निवासी बबली देवी का आरोप है कि उसका पुत्र अंकित पास के ही गांव की लड़की से बात करता था। 15 सितम्बर की रात्रि को लड़की ने युवक को बुला लिया। जिसके साथ मारपीट की और उसे लापता कर दिया। तीन दिन से लापता हुए युवक की तलाश के लिए पुलिस ने युवती पक्ष के दो युवकों को पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं युवती पक्ष ने भी युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। गायब युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...