हिन्दुस्तान संवाद, दिसम्बर 26 -- यूपी के कुशीनगर के कालिका राव नगर निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार की रात बगल के मोहल्ले में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। प्रेमिका के परिजनों से विवाद के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने उसे सीएचसी हाटा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे मृतक की पत्नी व परिजनों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। गुरुवार को इसे लेकर कोतवाली में हंगामा भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिपराइच थाना क्षेत्र के नथुआं गांव के रहने वाले फेंकू चौहान के 35 साल के बेटे सुग्रीव चौहान की शादी नगर पालिका हाटा के कालिका राव नगर निवासी शंकर चौहान की पुत्री सोनी से हुई है। ससुराल में ही उसे नेवासा...