लखनऊ, दिसम्बर 24 -- प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर रेलकर्मी ने मंगलवार शाम को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन युवक को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां ने मामले में एक युवती पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की मां का आरोप है कि उनके बेटे को रेलवे में आश्रित श्रेणी में नौकरी मिली थी। वह आशियाना में रहने वाली एक युवती से छह साल से संपर्क में था। इस रिश्ते को लेकर वह काफी गंभीर था। लेकिन प्रेमिका ने बाद में शादी करने से मना कर दिया। युवती उसके बेटे से महंगे गिफ्ट लिया करती थी और उसका उपयोग कर रही थी। युवती के कृत्...