दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका प्रतिनिधि। शनिवार की सुबह में प्रेमी जब प्रेमिका से मिलने गोपीकांदर के दुर्गापुर गांव पहुंचा तो प्रेमिका मिलने से साफ इंकार कर गई। प्रेमिका से नहीं मिल पाने से आहत युवक ने कीटनाशक दवाई खाकर जान देने का प्रयास किया। युवक की हालत नाजुक होने पर गांव वालों ने इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। युवक संदीप कुमार पटेल बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया का निवासी है। वह कोसो दूरी का सफर कर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था,पर उसके इंकार करने पर वह डिप्रेशन में चला गया और कीटनाशक दवाई खाकर जान देने का प्रयास किया। युवती अपनी दीदी के घर में थी। इस वजह से वह युवक से मिलने से इंकार कर गई। युवती का कहना है कि जहर खाने की जानकारी गांव के लोगों के द्वारा फोन कर उसे दी गयी। बगल के गांव...