कानपुर, जनवरी 23 -- यूपी के कानपुर में प्रेम-प्रसंग का अजब-गजब मामला देखने को मिला है। चकेरी क्षेत्र के एक गांव में फिल्मी वाकया हुआ। शुक्रवार को भाई और मां के घर से बाहर जाते ही प्रेमिका ने प्रेमी को बुला लिया। किसी की आहट होने पर युवती ने प्रेमी को बक्शे में छिपा दिया, लेकिन चाची ने दोनों की करतूतों पर पानी फेर दिया। प्रेमिका की चाची को भतीजी के घर पहुंचीं तो उन्हें किसी युवक की आवाज आई। चाची ने दरवाजा दरवाजा खटखटाया लेकिन युवती ने दरवाजा नहीं खोला। अंदर प्रेमी को बक्से में बंद कर ताला लगा दिया। चाची ने उसके भाई-मां को फोन कर बुला लिया। तब भी दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस बुलाई गई। करीब 45 मिनट बाद युवती ने दरवाजा खोला। अंदर घुसा युवक गायब था। तलाश के बीच बक्से में छटपटा रहे यवक की आवाज निकल गई। पुलिस ने ताला खुलवा कर उसे निकाला तो प्रेमी क...