हरदोई, अगस्त 29 -- मल्लावां। मल्लावां के एक गांव में प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर प्रेमिका ने ब्लेड मारकर घायल कर दिया। वह राजस्थान से मिलने आया था, तभी दोनों में विवाद हुआ और प्रेमिका ने हमला कर दिया। युवती गैर समुदाय की बताई जा रही है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ थाना टिप्पी क्षेत्र के सुरबाला गांव निवासी 29 वर्षीय यशवंत सिंह हरिद्वार में प्राइवेट फैक्ट्री में था। वहीं, मल्लावां की युवती के परिजन रहकर काम करते थे। इसी बीच दोनों में मुलाकात हुई। कुछ समय बाद युवती और उसके परिजन गांव लौट आए। अक्सर युवक प्रेमिका से मिलने आता था। हर बार की तरह बुधवार को भी यशवंत प्रेमिका से मिलने मल्लावां आया था। इस दौरान किसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में प्रेमिका ने उसके प्राइवेट पार्ट पर ...