नई दिल्ली, जून 9 -- महाराष्ट्र में सोमवार को नागपुर के शांति घाट पर उस समय हंगामा मच गया, जब नशे में धुत एक युवक अपनी प्रेमिका की जलती चिता में कूदने की कोशिश करने लगा। प्रेमिका ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। न्यू कैंपटी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कन्हान नदी के किनारे शांति घाट पर दोपहर 4 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, 27 साल का अनुराग राजेंद्र मेश्राम नशे की हालत में था। वह अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका की चिता में कूदने की कोशिश कर रहा था। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने उसे चिता में गिरने से रोक लिया। यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जनता को फिर से डरा रहा कोविड-19, सोमवार को इतने केस आए सामने यह भी पढ़ें- आगे वाले डिब्बे से कोई गिरा या कुछ डिब्बे से टकराया; ठाणे में कैसे हुआ रेल हादसा रिपोर्ट के मुताबिक, राजेंद्र की हरकतों से...