नई दिल्ली, अगस्त 29 -- यूपी के देवरिया में प्रेमिका की शादी तय होने के बाद भी उसे संबंध बनाने के लिए प्रेमी दबाव बना रहा था। एक महीने से उसे मिलने के लिए बुला रहा था। युवती दबाव में नहीं आई और शादी तय होने की बातें कहकर मिलने से इनकार कर दिया। इस पर प्रेमी ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। प्रेमिका के नहीं आने पर अश्लील वीडियो उसके प्रेमी को भेज दिए। इसकी जानकारी मिलते ही प्रेमिका इतनी आक्रोशित हुई कि फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश कर रही है। मामला सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाली 19 वर्षीय युवती बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। युवती का मुहल्ले के ही युवक दीपक तिवारी के साथ एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बीच एक महीने पहले युवती की शादी सलेमपुर कोतवाली ...