संवाददाता, जून 6 -- यूपी के बस्ती में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के बुलावे पर बागीचे में पहुंचा लेकिन वहां प्रेमिका की बजाए उसके भाई और पिता इंतजार कर रहे थे। बगीचे में पहुंचे युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में युवती के पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिफ्तार कर लिया है। मामला बस्ती के वाल्टरगंज क्षेत्र का है। यहां रहने वाले श्यामलाल राजभर के बेटे फूलचंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने कहा कि उसके भाई कृष्णा राजभर (उम्र 25 वर्ष) का गांव की ही एक युवती से प्रेम सम्बंध था। बुधवार की आधी रात 12 बजे कृष्णा को युवती ने फोन कर मिलने के लिए बगीचे में बुलाया। यह भी पढ़ें- बच्ची को गोद में ले जाता दिखा दरिंदा,लखनऊ कांड के दीपक के वहशीपन की आईं तस्वीरें कृष्णा, ...