खैरागढ़, अगस्त 16 -- छत्तीसगढ़ में एकतरफा प्यार और आशिकी का हैरान करन वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी प्रेमी पर प्यार का ऐसा भूत सवार हो गया कि उसने अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बना लिया और इसे अंजाम देने के लिए गिफ्ट के रूप में पार्सल बम उसके घर भेज दिया। खैरागढ़ जिले की गंडई थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक समेत उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को मारने की नीयत से होम थिएटर स्पीकर के अंदर दो किलो डेटोनेटर लगाकर पार्सल बम तैयार किया और उसे गिफ्ट पैक करके भेज दिया। हालांकि शख्स की सूझबूझ के चलते उसकी जान बच गई, और आरोपी की साजिश का भंडाफोड़ हो गया, वरना पूरा इलाका एक बड़े धमाके से हिल जाता। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंडई निवासी अफ...